Breaking News

भोजपुरी की बेस्ट सिंगर व एक्टर ने दिया प्रगति को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड

प्रगति मदेशिया ने किया जिले का नाम रोशन

सुजौली /बहराइच जिले क़े चफरिया ओरीपुरवा मे संचालित न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की ऑनर व मेकअप आर्टिस्ट प्रगति मदेशिया को लखनऊ मे एक कार्यक्रम क़े दौरान भोजपुरी की मशहूर गायक व मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह क़े द्वारा बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट क़े अवार्ड से नवाज़ा गया यह अवार्ड उनको बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट क़े रूप मे मिला है प्रगति मदेशिया बहुत ही कम समय मे मेकअप की दुनिया मे अपना स्थान बनाया है

और इसी क़े फलस्वरूप उनको हमेसा किसी ना किसी बड़ी हस्ती क़े द्वारा अवार्ड मिलता रहता है प्रगति ने बताया की वह मूल रूप से रुपैडीहा की निवासी है उनकी शादी चफरिया क़े ओरिपुरवा निवासी रवि मदेशिया ( विक्की ) से हुयी है उन्होंने इस अवार्ड का सारा श्रेय आपने ससुराल पक्ष व अपने पति विक्की मदेशिया को दिया है..

मिस मदेशिया ने बताया की उनको मेकअप की दुनिया मे यहां तक पहुंचाने मे उनके पति का पूरा सहयोग मिला है..

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में संजय प्रताप सिंह को प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संजय प्रताप सिंह, प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में संजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *