रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा रेंज के ऊर्जावान वन क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सप्ताहव्यापी वृक्षारोपण का कार्यक्रम घोषित किया था। 2 जुलाई को चकिया जंगल के कक्ष संख्या 14 में पड़ोसी नेपाली जिला बांके की गांव सभा खजुरा के अध्यक्ष मनवीर क्षेत्री ने सपरिवार आकार वृक्षारोपण किया।
इसी प्रकार 3 जुलाई को वन संरक्षक देवी पाटन वृत मनोज कुमार सोनकर ने रुपईडीहा रेंज के पंडितपुरवा नर्सरी पर गोष्ठी को संबोधित किया व एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
4 जुलाई को रुपईडीहा रेंज की कक्ष संख्या 2 दोन्दरा में जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि जोगराज, स्कूल के बच्चे व ग्रामवासी मौजूद रहे। 5 जुलाई को रुपईडीहा रेंज के अंटहवा गांव में 1 पाकड़, 3 आंवला, 2 बड़हल व 2 अमरूद के पौधे रोपित किये गए।
इस अवसर पर प्रधान कंधई राम, स्कूल के विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे। गोष्ठी में वृक्षों के लाभ बताए गए। 6 जुलाई को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में प्राचार्य अनुज कुमार सिंह, अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सुभाष चंद्र जैन, आचार्यगण मनीष तिवारी, अनिल , हिमांशु व पत्रकार संजय वर्मा मौजूद रहे।
उक्त जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वन महोत्सव अभियान का छठा दिन था।बदल बदल कर वृक्ष रोपित के जा रहे हैं। 6 जुलाई को विद्यालय परिसर में पाकड़, आंवला, बड़हल व जामुन के पौधे रोपित किये गए। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को वृक्षों का महत्व बताया गया।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
6/7/2024