लखनऊ में कक्षा पांच की छात्रा को कार से अपहरण कर होटल में ले जाकर गैंग रेप करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गैर समुदाय के दोनों आरोपियों ने छात्रा को कार से होटल में ले जाकर गैंग रेप और अश्लील वीडियो बनाने की बात कबूल की है। आज पुलिस दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए एक को जेल और दूसरे (नाबालिग) को बाल संप्रेशण गृह भेजा जाएगा।
एक घंटे तक होटल में बनाए रखा बंधक
पुलिस की जांच में सामने आया कि सोमवार दोपहर 2:40 बजे यह लोग छात्रा का अपहरण करके कृष्णानगर स्थित होटल पैराडाइज शांति इन ले गए। जहां यह लोग करीब एक घंटे तक रहे । 3:30 बजे होटल से निकले। इस दौरान आरोपी दानिश और नाबालिग आरोपी पीड़िता को अपने से दूर नहीं किया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कार चालक आरोपी दानिश और उसका नाबालिग साथी कई दिनों से पीड़िता का पीछा कर रहे थे। नाबालिग आरोपी की इलाके में ही नाई की दुकान है।
होटल के फुटेज में तीनों बातचीत करते आते-जाते दिखे
डीसीपी केशव कुमार के मुताबिक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी पीड़िता के साथ बातचीत करते अंदर गए। इन लोगों ने होटल में एक ही परिवार का होना बताया। साथ ही होटल में दानिश ने अपना आईडी प्रूफ भी दिया। होटल में आने के पीछे परिवार के एक लोगों के अस्पताल में भर्ती होना बताया।
आज कोर्ट में पीड़िता के दर्ज होंगे बयान
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।
स्कूल से लौटते वक्त गैर समुदाय के युवकों ने किया था अपहरण
सरोजनीनगर निवासी 5वीं की छात्रा को गैर समुदाय के दो युवकों ने अपहरण कर होटल में गैंग रेप किया था। पिता ने इलाके के ही रहने वाले आरोपी कार चालक दानिश और 17 साल के नाई की दुकान पर काम करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पिता का कहना था कि सोमवार दोपहर एक बजे बेटी को स्कूल से लौटते वक्त दोनों ने अपहरण किया। उसके बाद होटल में ले जाकर गैंग रेप किया था। जहां उसका अश्लील वीडियो बनाया। विरोध पर वीडियो वायरल करने और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी धमकी दी थी।