Breaking News

UPLIVE.NEWS ने किया था स्टिंग ऑपरेशन लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हो रही है कार्रवाई लखनऊ गाजीपुर पुलिस ने नीलगिरी तिराहे के पास कपड़ा कोठी बिल्डिंग में बैकयार्ड बाई लक्स रेस्त्रां में गुरुवार रात छापेमारी की।

गाजीपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। - Dainik Bhaskar
गाजीपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।

लखनऊ में गाजीपुर पुलिस ने नीलगिरी तिराहे के पास कपड़ा कोठी बिल्डिंग में बैकयार्ड बाई लक्स रेस्त्रां में गुरुवार रात छापेमारी की। जहां रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चल रहा था। पुलिस ने मालिक सहित 4 कर्मचारियों के साथ वहां मौजूद 16 ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से 12 हुक्का, 3 चिलम, 35 पैकेट फ्लेवर तंबाकू और हुक्का में प्रयोग होने वाली सामग्री जब्त की है।

पुलिस ने मौके से हुक्कों के साथ तंबाकू भी बरामद की है।
पुलिस ने मौके से हुक्कों के साथ तंबाकू भी बरामद की है।

बगैर लाइसेंस पिलाया जा रहा था हुक्का

एसीपी गाजीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह ने बताया कि बैकयार्ड बाई लक्स रेस्त्रां में बिना लाइसेंस के संचालक दीवान सिंह युवक और युवतियों को फ्लेवर्ड हुक्के से नशा करा रहे थे। इसकी सूचना पर गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय की टीम ने छापेमारी कर हरदोई मल्लांवा निवासी मालिक अमन कुमार, कर्मचारी गोंडा निवासी रोहन गोस्वामी, बहराइच निवासी रामभजन उर्फ आशीष और गोंडा निवासी अनिल कुमार को पकड़ा।

इसके साथ ही हुक्का पीने वाले मानकनगर निवासी वशिष्ट पासवान, सर्वोदय नगर निवासी मो.वैश, संजय गांधी पुरम निवासी शिवजल सोनी, निशातगंज निवासी विवेक वर्मा, संजय गांधी पुरम निवासी सुजीत शर्मा, इंदिरानगर निवासी नवीन रायतानी, संजय गांधी पुरम निवासी जितेश, इंदिरा नगर सेक्टर-14 निवासी दीपक को गिरफ्तार किया।

कल्याणपुर निवासी जियाउल सिद्दीकी, सर्वोदय नगर निवासी सुदीप गौतम, इंदिरानगर सेक्टर -21 निवासी विपिन सिंह, बहराइच निवासी रवि पाठक, मड़ियांव निवासी सुमित कुमार, संजय गांधी पुरम निवासी शिवजी, तेलीबाग निवासी वीरेन्द्र मौर्य और जानकीपुरम निवासी सोमेंद्र मणि सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं चौकी इंचार्ज आलोक शुक्ला की शिकायत पर गाजीपुर थाने में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

About admin

Check Also

BKT थाना क्षेत्र के मामपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है

BKT थाना क्षेत्र के मामपुर गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। बताया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *