लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित फैजाबाद रोड के एक रेस्टोरेंट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। बाराबंकी का रहने वाला युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर लखनऊ के रेस्टोरेंट पहुंचा था, जहां उसकी पत्नी भी पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
घटना की जानकारी के अनुसार, पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ देखकर रेस्टोरेंट में हंगामा कर दिया। पत्नी और उसके भाई ने मिलकर पति और उसकी प्रेमिका की जमकर धुनाई की। रेस्टोरेंट में मचे हंगामे को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को समझाया। पुलिस ने पति, पत्नी और उसकी प्रेमिका को थाने बुलाया और वहां सभी ने अपना पक्ष रखा।
पुलिस के अनुसार, बाराबंकी का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित रेस्टोरेंट में आया था। पत्नी को पति की गतिविधियों पर शक था, जिसके चलते वह अपने भाई के साथ रेस्टोरेंट पहुंची और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की।