Breaking News

लखनऊ चिनहट में RSS की शाखा पर मुस्लिम युवकों ने पत्थर बरसाए। संघ के झंडे पर कूड़ा-करकट फेंक दिया और शाखा न लगाने की धमकी भी दी।

लखनऊ में RSS की शाखा पर मुस्लिम युवकों ने पत्थर बरसाए। संघ के झंडे पर कूड़ा-करकट फेंक दिया और शाखा न लगाने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चिनहट थाना क्षेत्र के छोहरिया माता मंदिर परिसर का है।

मंदिर के महंत लल्ला बाबा ने पूरी घटना के लिए रिटायर्ड दरोगा जमाल पर आरोप लगाया है। उनका साफ कहना है कि जब से वे यहां आकर बसे हैं, इस तरह के काम करा रहे हैं। उनकी वजह से कभी भी क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।

संघ की शाखा पर पत्थरबाजी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।
संघ की शाखा पर पत्थरबाजी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।

पहले जानते हैं कैसे हुई पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक चिनहट के रहने वाले युवराज प्रजापति पुत्र राजेश कुमार प्रजापति छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम को 5:30 से 6:30 बजे तक संघ की शाखा लगाते हैं। उनका आरोप है 27 जुलाई को शाम करीब 6 बजे संघ शाखा अपने निर्धारित समय पर चल रही थी।

इसी दौरान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले साकिब अपने 8-10 मुस्लिम साथियों के साथ वहां पर पहुंचा। पहले संघ के झंडे पर कूड़ा-करकट फेंका। इसका विरोध किया गया तो बाउंड्रीवाल फांदकर दूसरी तरफ चला गया और वहां से शाखा पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद स्वयंसेवकों को मां-बहन की गालियां भी दी।।

साकिब धमकी देने लगा कि संघ की शाखा किसी भी हाल में यहां चलने नहीं देंगे। इतना कहकर वह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद शाखा संचालक युवराज प्रजापति ने चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने साकिब को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी 8 लोगों की तलाश की जा रही है।

लखनऊ के चिनहट इलाके में छोहरिया माता मंदिर परिसर में लगती है संघ की बाल शाखा।
लखनऊ के चिनहट इलाके में छोहरिया माता मंदिर परिसर में लगती है संघ की बाल शाखा।

15 साल से लग रही है शाखा

शाखा संचालक सोमनाथ प्रजापति ने बताया कि यहां पर करीब 15 साल से शाखा लग रही है। जिसको मुख्य शिक्षक युवराज चलाते हैं। 27 जुलाई को इलाके के साकिब ने शाखा बंद करने की बात कही। विरोध पर साथियों के साथ पथराव किया। वहीं संघ शाखा की जगह पर कूड़ा भी फेंका।

आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास बाल शाखा लगती है। जिसमें रोजाना दस से बीस लोग भाग लेते हैं। जिन्हें मुख्य शिक्षक युवराज प्रशिक्षण देते हैं। इसी का विरोध मुस्लिम युवकों ने किया है।

मंदिर के महंत लल्ला बाबा ने पूरी घटना के लिए रिटायर्ड दरोगा जमाल पर आरोप लगाए हैं।

रिटायर्ड दरोगा पर महंत ने लगाए आरोप

मंदिर के महंत लल्ला बाबा ने  से बातचीत में बताया कि यहां 12-15 साल से शाखा लग रही है। स्थानीय मुसलमान भी मंदिर से जुड़े हैं। कभी किसी ने कोई विरोध नहीं किया। किसी मुसलमान से पूछेंगे तो वह लल्ला बाबा के बारे में बता देगा।

लेकिन जब से जमाल नाम के रिटायर्ड दरोगा यहां बसे हैं, तब से स्थितियां बद गई हैं। वे मोहल्ले के लड़कों को उकसाकर यह सब करा रहे हैं। लड़कों को क्या पता कि इसका अंजाम क्या होगा? लेकिन वे दरोगा की बात में आकर इस घटना को अंजाम दिए हैं।

लल्ला बाबा ने कहा कि हमने कई बार लिखित में भी दरोगा जमाल की शिकायत की है। मैं प्रशासन से कहना चाहता हूं कि उन पर कंट्रोल नहीं किया गया, तो यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

About admin

Check Also

लखनऊ में 8 साल की बच्ची से रेप:कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने लेबर क्वार्टर में बलात्कार किया, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

लखनऊ के विभूति खंड इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने 8 साल की बच्ची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *