Breaking News

लखनऊ में बारिश के दौरान युवती से बदतमीजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ में बारिश के दौरान युवती से बदतमीजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी की पहचान पवन यादव, सुनील कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लखनऊ में नौकरी करते हैं।

इन आरोपियों ने बारिश के दौरान बाइक से जा रही युवती और युवक पर पानी फेंका था। इसके बाद दोनों फिसलकर गिर गए थे। इस दौरान इन्होंने महिला को छूने का प्रयास किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना के 6 घंटे के भीतर ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गोमती नगर पुलिस ने आरोपियों को लॉकअप में डाल दिया है। इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए।
गोमती नगर पुलिस ने आरोपियों को लॉकअप में डाल दिया है। इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए।

अंबेडकर पार्क के पास हुई थी बदतमीजी

दरअसल अंबेडकर पार्क के पास से गुजरने वाली सड़क पर काफी जलभराव था। यहां युवक काफी देर से हुड़दंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार युवक और युवती वहां से गुजर रहे थे, तभी जमा युवकों ने उनपर पानी फेंकना शुरू कर दिया।

इसपर गाड़ी चला रहा युवक पहले उन्हें हाथ का इशारा करके समझाता रहा। लेकिन बाद में बैलेंस खो दिया और वो बाइक से उतर गया लेकिन महिला गिर गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक युवती को उठाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि दिख रहा है कि युवक उन्हें समझा भी रहे हैं।

गोमती नगर थाना इलाके के अंबेडकर पार्क के पास बाइक सवार युवक-युवती पर पानी फेंकते युवक।
गोमती नगर थाना इलाके के अंबेडकर पार्क के पास बाइक सवार युवक-युवती पर पानी फेंकते युवक।

डीसीपी ने युवकों को पकड़ने के लिए बनाई थी 3 टीमें

वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल ने 3 टीमें गठित की थी। उन्होंने बताया था कि मौके पर मौजूद पुलिस ने वहां से भीड़ को हटा दिया था। लेकिन वहां हुड़दंग कर रहे लड़कों की पहचान करने के लिए टीम बनाई गई है और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने घटना के बाद वीडियो जारी कर कार्रवाई की बात कही थी।
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने घटना के बाद वीडियो जारी कर कार्रवाई की बात कही थी।

पवन और सुनील ने झुंड को उकसाया था

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान पवन यादव और सुनील कुमार के रूप में हुई। युवक लखनऊ में रहकर नौकरी करते हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन दोनों ने ही बाइक से आ रही युवती को देखकर युवकों के झुंड को उकसाया था। सबसे पहले इन्हीं दोनों ने पानी फेंकना शुरू किया था। वीडियो के आधार पर इनकी पहचान की गई, फिर एक्शन लिया गया।

About admin

Check Also

लखनऊ में 8 साल की बच्ची से रेप:कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने लेबर क्वार्टर में बलात्कार किया, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

लखनऊ के विभूति खंड इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने 8 साल की बच्ची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *