लखनऊ के कैंट में ड्यूटी पर जा रहे दरोगा से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस का जवान बाइक से था। कार सवारों ने पीछे से टक्कर मार दिया। कार सवार आगे जाकर रुके। गाड़ी से उतरकर आए और दरोगा का कॉलर पकड़ लिया और बदसलूकी किया।
कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सहादतगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आनंद विकास की विधानसभा सत्र में ड्यूटी लगी हुई है। बुधवार को दोपहर 3:30 बजे वह अपनी बाइक से विधानसभा की तरफ जा रहे थे। तभी लाल कुर्ती तिराहे के पास सिग्नल पर जाम लगा हुआ था। पीछे से आ रही कार यूपी 32 यूएन 2511 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और आगे निकल गई। पुलिसकर्मी किसी तरह खुद को बचाते हुए खड़े हुए। तभी उनका हाथ कार पर लग गया। इसके बाद कार सवार तीन लोग गाड़ी किनारे लगाकर उनके पास आए।
दरोगा समझाते रहे, दबंग गालियां देते रहे
दरोगा आनंद विकास कहते हैं कि गाली गलौच शुरू कर दी। वो समझाने का प्रयास किए लेकिन दबंग नहीं मानें। उनके साथ बदसलूकी करते रहे। धमकी दिया कि अगर वर्दी में नहीं होते तो यहीं जान से मार देते। तुम पुलिस में हो अभी तुम्हारी वर्दी उतरवाते हैं, तुम्हें नहीं पता हम लोग कौन हैं। कहां तक हमारी पहुंच है।
मारपीट होता देख लोग बीच बचाव करने आ गए। बदमाश भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरोगा आनंद विकास ने कहा कि आरोपी आपस में बातचीत के दौरान अजय कुमार, आदर्श सिंह और सौरभ सिंह नाम ले रहे थे। उसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। लोगों के एकत्रित होता देख मौका पाकर भाग निकले।