34 ग्राम स्मैक सहित 1 गिरफ्तार।
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस व एसएसबी के टीम ने एक रुपईडीहा निवासी युवक यूनुस को 34.30 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।
- उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे निर्देश पर एसआई संतोष कुमार, विजय कुमार, का.निरुपम दुबे व जयचंद गोंड सहित एसएसबी के इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज का.दिनेश कुमार, विश्वजीत व सुरेश कुमार रविवार की रात लगभग 9 बजे रेलवे लाइन के पास बार्डर पर गश्त कर रहे थे। इतने में एक युवक नेपाल की ओर जाता दिखाई दिया।
घेर कर इसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान इसकी पैंट की जेब से 34.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान 29 वर्षीय मो.यूनुस पुत्र रज़ा अली निवासी मुनिरगंज नगर पंचायत रुपईडीहा के रूप में हुई है। स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रुपये आंकी गयी है। एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर युवक को माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
5/8/2024