Breaking News

अखिलेश से मिला लखनऊ बैड टच का आरोपी:बोला- यादव होने के नाते फंसाया गया; सपा अध्यक्ष ने कहा-तस्वीर छापने वाले अफसरों को न भूलना ?

लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के दौरान पानी से भरी सड़क से गुजर रही एक युवती से बैड टच के आरोपी पवन यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। गुरुवार को आरोपी पवन यादव सपा कार्यालय पहुंचा और अखिलेश यादव को पूरे मामले की जानकारी दी।

अखिलेश यादव ने कहा- घटना में जो लड़के पकड़े गए और जिसका विधानसभा में नाम लिया गया वह मिलने आया है। ये बेचारा चाय पी रहा था और पुलिसवालों ने इसको पकड़ लिया। खैर वो जांच का विषय है, जिसमें वह छूट जाएगा।

गुरुवार को छेड़छाड़ का आरोपी पवन यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की।
गुरुवार को छेड़छाड़ का आरोपी पवन यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की।

अखिलेश बोले- तस्वीर छापने वाले अधिकारियों को नहीं भूलना

अखिलेश ने कहा- जिन अधिकारियों ने अपना रुतबा बनाने के लिए और सरकार की छवि साफ करने के लिए इनको थानों में ले जाकर हाथ जोड़कर जो तस्वीर छापी है। मैं इनसे कहूंगा उनको मत भूलना और हम खुद भी नहीं भूलेंगे। क्योंकि नाम तो और भी पढ़े जाने थे, बाकी नाम क्यों नहीं पढ़े गए?

अखिलेश ने कहा- पवन चाय पी रहा था। पुलिस उठा ले गई।
अखिलेश ने कहा- पवन चाय पी रहा था। पुलिस उठा ले गई।

वहीं, पवन ने कहा- मैं मौके पर मौजूद नहीं था, मैं तो चाय पी रहा था, तभी पुलिस पकड़ ले गई। पवन ने दावा किया कि वह घटना के वीडियो फुटेज में भी नहीं दिखाई दे रहा है। उसने आरोप लगाया कि शायद उसे यादव बिरादरी का होने की वजह से मामले में फंसाया गया।

पवन ने कहा- मैं इतना वायरल हो गया कि अब कुछ कह नहीं सकता। गेंहू के साथ घुन भी पिसते हैं, वहीं मेरे साथ हुआ। शायद यादव था, इसलिए ऐसा हुआ। वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, वो बेहद खराब है। मैं उसमें नहीं शामिल था। अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है, उन्होंने आश्वासन दिया है।

तस्वीर 31 जुलाई की है। पुलिस का दावा था कि हुड़दंगियों में पवन यादव भी शामिल था।
तस्वीर 31 जुलाई की है। पुलिस का दावा था कि हुड़दंगियों में पवन यादव भी शामिल था।

अब बात उस घटना की, जब लड़की को बारिश के पानी में गिराया गया

तारीख 31 जुलाई। दोपहर के वक्त लखनऊ में 2 घंटे में 55.7 MM बारिश हुई। ताज होटल के पास मरीन ड्राइव पर पानी भरा था। इसमें 25 से 30 लड़के हुड़दंग कर रहे थे। तभी एक लड़की अपने दोस्त के साथ बाइक से गुजरी। लड़की को देखते ही हुड़दंगियों ने पहले उस पर पानी डाला। फिर घेरकर बदसलूकी की।

लड़की का दोस्त हाथ से इशारा कर समझाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। लड़की को बचाने के लिए वह बाइक से उतरने की कोशिश करता है। हुड़दंगियों से बचने में लड़की भी बाइक से गिर जाती है। गिरने के बाद आरोपियों ने लड़की से बैड टच किया। इस दौरान हुड़दंगियों ने हूटिंग भी की। घबराए लड़के ने किसी तरह भरे पानी में बाइक उठाई और दोनों वहां से चले गए।

सीएम तक पहुंचा मामला, योगी ने विधानसभा में लिया नाम

मामला सीएम योगी तक पहुंच गया। एक अगस्त को विधानसभा में 16 आरोपियों में से पवन यादव और मोहम्मद अरबाज का सीएम योगी ने नाम लिया था। मुख्यमंत्री ने तल्ख अंदाज में कहा था कि इस घटना के अपराधियों के लिये ‘सद्भावना ट्रेन’ नहीं बल्कि ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी।

विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी ने मामले को लेकर नाराजगी जताई थी।
विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी ने मामले को लेकर नाराजगी जताई थी।

मामले में पुलिस की 3 टीमें गठित हुईं। हुड़दंग करने वाले लड़कों की पहचान की। तलाश में पूरे शहर में छापेमारी हुई। रात में ही 4 आरोपियों को दबोचा गया। इसके बाद गुरुवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में एक नाबालिग सहित कुल 24 आरोपियों को पकड़ा गया था।

राजधानी के VIP इलाके में हुई घटना को सीएम योगी ने बेहद गंभीरता से लिया और एक्शन लेते हुए दो IPS अफसर- DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, ADCP अमित कुमावत और ACP अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। SHO गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया था।

अखिलेश बोले-कन्नौज रेप केस में भाजपा वाले मिले हुए हैं:सीएम योगी पर किया पलटवार; सपा अध्यक्ष ने देखा सपेरों का डांस

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को पहली बार कन्नौज रेप मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, आज-कल कन्नौज बहुत हेडलाइन पर है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद। उन्होंने आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा, सोचिए डीएम-एसपी सम्मान भी कर रहे हैं। मतलब बीजेपी वाले मिले हुए हैं। 

About admin

Check Also

लखनऊ उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है।

  उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *