पुलिस का कहना है कि माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना पारा इलाके के मोहान रोड काकोरी मोड़ की है। यहां लड़ाई करने वाले लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। दोनों गुट के लोग बाइक और कार में थे। इस दौरान वर्चस्व को लेकर बहस शुरू हुई थी। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
नीलम पैलेस पर भी ईंट पत्थर फेंके
मारपीट के कारण आने-जाने वालों को दिक्कत हुई। लंबा जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि आराजक तत्वों ने मोहान रोड पर बने नीलम पैलेस पर भी ईंट पत्थर फेंके हैं। मामले में थाना प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा का कहना है कि थाने में मारपीट की सूचना मिली थी। फिलहाल घटना की कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर अराजकतत्वों की चिन्हित किया जा रहा है।
गोमतीनगर एक्सटेंशन में भी हुई मारपीट
इसी तरह गोमती नगर इलाके का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो तिरंगा यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।