Breaking News

लखनऊ में सोमवार सुबह ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।

लखनऊ में सोमवार सुबह ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर के ऊपर से जा रहा हाईटेंशन केबल भी जल गया। आग की ऊंची लपटें देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। मामला गोमती नगर एरिया के विभूति खंड किसान बाजार की है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग कंट्रोल किया और किसी बड़े हादसे की संभावना को खत्म किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर गए थे। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कुछ इस तरह से आग की लपटें निकल रही थी।
कुछ इस तरह से आग की लपटें निकल रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें बहुत तेज थीं। ऊपर से निकल रही हाई टेंशन लाइन तार तक आग पहुंची इस दौरान बड़ा धमाका होने की आशंका थी। लोगों ने बताया कि हाईटेंशन तार में भी आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। राहत की बात ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

दयाल एस्टेट कैंपस के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

मौके पर मौजूद रहे अनुराग ने दैनिक भास्कर को बताया कि अचानक से किसान बाजार के पीछे दयाल एस्टेट परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। ऐसा लग रहा हैं कि पहले तेज चिंगारी निकली थी। आग की लपटें बेहद ऊंची जा रही थी। इस बीच फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर जब फायर के लोग पहुंचे तब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

आग बुझने के बाद क्षतिग्रस्त हाल में ट्रांसफॉर्मर
आग बुझने के बाद क्षतिग्रस्त हाल में ट्रांसफॉर्मर

बड़ी घटना होते- होते बची

जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, वहां अगल-बगल 2 ट्रांसफॉर्मर मौजूद थे। इनमें से एक से आग की लपटें निकली। लपटें इतनी जबरदस्त थी कि ऊपर से निकल रहे इलेक्ट्रिकल लाइन और उसे जुड़े केबल तक को डैमेज कर दिया। हालांकि राहत की बात ये रही कि मौके पर लोगों की सतर्कता और क्विक रिस्पांस से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

About admin

Check Also

लखनऊ उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है।

  उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *