लखनऊ में बेखौफ चोरों ने एक ही गांव में 6 घरों को निशाना बनाया। पुलिस की मौजूदगी में लूट के बाद हवाई फायरिंग कर निकल गए। घटना बंथरा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव की है।
लोगों का कहना है कि लूटेरों की आहट मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस तमासबीन बनी रही।
पुलिस की मौजूदगी में बदमाश हवा में फायर करके वहां से फरार हो गए। वहीं, बंथरा थाना प्रभारी का कहना की ग्रामीणों ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।