लखनऊ के पीजीआई इलाके में कार सवार सात युवकों ने पिता-पुत्र को लाठी डंडों से पीट दिया। सभी शराब के नशे में थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना शुक्रवार रात की है।
पीजीआई इलाके के एल्डीको उद्यान 2 के रहने वाले शुभम कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात अपनी कार से पिता मनोज कुमार के साथ मिलिनियम स्कूल तिराहे के किनारे खड़ा थे। इनोवा कार नंबर UP25AE0440 सवार सात युवक वहां पहुंचे। चारों ने शराब पीया।
शराब के नशे में इनोवा चालक ने मेरे भाई अभिषेक से गाली-गलौच शुरू कर दिया। मेरे पिता मनोज को भी गालियां दीं। सड़क पर ही लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो सारे आरोपी वहां से फरार हो गए।
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही हैं।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।