लखनऊ में घूम-घूम कर बंद घरों में दिन दहाड़े चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गुडंबा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यह लोग चोरी की बाइक से नई कालोनी में बने मकानों की रेकी करते और बंद मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते।
डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इन लोगों ने अपना गिरोह जेल में बनाया था। दो महीने में गुडंबा, सैरपुर, पीजीआई और बिजनौर इलाके में सात चोरी की है।
गिरोह के सरगना के खिलाjफ 16 मुकदमे, तलाश
डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि चोर गिरोह के सरगना सआदतगंज मोअज्जमनगर निवासी मासूम अली उर्फ इमरान के साथ उसके साथी ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज निवासी सूरज कश्यप और बाजारखाला के एफसीआई रोड निवासी हबीब उर्फ सैफ खान को पकड़ा गया है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
पूछताछ में बताया कि वह ऐसे घरों को चिन्हित करते थे, जहां रहने वाले का दिन में आने-जाने का समय निश्चित रहता था। वह ऐसे घरों की दिन में रेकी करते हैं। पकड़े जाने के भय से चोरी की बाइक और चोरी का हेलमेट लगाकर घटना को अंजाम देते थे।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
गिरोह के सरगना मासूम अली के खिलाफ मड़ियांव, सरोजनीनगर, चिनहट, पीजीआई व बाजारखाला समेत अन्य थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं। सूरज के खिलाफ चोरी व लूट के चार मुकदमे और हबीब के खिलाफ बाजारखाला थाने में पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
10 मिनट में तोड़ देते jथे ताला
इंस्पेक्टर गुड़बा नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित 10 मिनट के भीतर घर का ताला तोड़कर घर से जेवर व नकदी लेकर भाग निकले थे। यह लोग दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्हें लगातार निश्चित समय पर कोई घर में ताला दिखता तो वहां घटना को अंजाम देते।