Breaking News

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र से आबकारी निरीक्षक और थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में स्प्रिट, डीजल औरत पेट्रोल बरामद हुआ।

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र से आबकारी निरीक्षक और थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में स्प्रिट, डीजल औरत पेट्रोल बरामद हुआ। गुरुवार को हुई छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

आबकारी विभाग के सेक्टर 6 के आबकारी निरीक्षक शिखर कुमार मल्ल और सैरपुर थाना की संयुक्त छापेमारी की है। इस छापेमारी में आईं आई एम रोड पर स्थित उर्दू फारसी भाषा विश्वविद्यालय के पास से 11 प्लास्टिक के ड्रमों में 2040 लीटर अवैध स्प्रिट , 5 ड्रमों 840 लीटर डीजल, एक ड्रम में 40 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया।

आबकारी टीम ने की छापेमारी।
आबकारी टीम ने की छापेमारी।

वहीं, उपकरणों में उक्त सामग्री निकालने के लिए दो इलेक्ट्रिक पम्प मशीन व रिंच बरामद किया है। पुलिस ने वहां मौजूद कल्लू यादव उर्फ लाखन 25 वर्ष पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी मानखेड़ा थाना मड़ियांव, लखनऊ जो कि पेशे से मजदूर है को पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में बताया कि पकड़ा गया डीजल, पेट्रोल और स्प्रिट टैंकर से निकालते हैं। वहीं, पेट्रोल और डीजल में स्प्रिट मिलाकर सस्ते दामों में बाजार में बेचा जाता है। वहीं स्प्रिट से शराब बनाने के काम में इस्तेमाल किया जाता।

उसने बताया कि यह सारा खेल रिंकू नाम का आदमी करता है। वह गैर जनपदों और प्रांतों में ले जाकर बेचता है। शराब पेट्रोल और डीजल में स्प्रिट को मिलाने के बारे में रिंकू ही बताता था। वहीं पुलिस रिंकू नाम के व्यक्ति की तलाश में जुटी है।

About admin

Check Also

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया।

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *