अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का अभियान जारी है। शनिवार को विपुल खंड में एक अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एलडीए की प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद रही।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुषमा सत्संगी उनके सहयोगियों की ओर से अवैध निर्माण कराया गया था। विपुल खंड में भूखण्ड संख्या-बी-1/27 पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेट बैक को कवर करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। एलडीए कोर्ट ने इसको सील करने का आदेश दिया था।
चोरी से हो रहा था निर्माण
बिल्डिंग में चोरी-छुपे निर्माण, फीनिशिंग का काम कराया जा रहा था। शिकायत मिलने पर निर्माण कार्य को सील करने के आदेश दिए गए थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में जेई संजय भाटी व आशीष श्रीवास्तव की टीम ने बिल्डिंग को सील गया है।
500 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी सील
एलडीए ने पिछले दिनों में करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी को सील किया है। इसमें कई बड़े निर्माण शामिल हैं। हालांकि इस दौरान शहर में लगातार अवैध निर्माण जारी है। पिछले दिनों बीकेटी इलाके में कई मकान एक साथ एलडीए ने गिरा दिया था।