खुफिया इनपुट पर की गई छापेमारी
DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय को इनपुट मिला था, कि बड़े पैमाने पर नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी हो रही है। इसी बीच एक अन्य मामले में पकड़े गए शख्स से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके आधार पर DRI की पांच टीमें गठित की गईं। एक साथ गोरखपुर और बहराइच सीमा के पास संदिग्धों की तलाश शुरू की गई।
DRI की ओर से बिछाए गए जाल में पांचों लोग फंस गए। उनको गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ मुख्यालय लाया गया, जहां लम्बी पूछताछ की गई। इसके बाद उनको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
कई शहरों में नेटवर्क, छापेमारी का दायरा बढ़ा
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी कैरियर हैं। इनसे मिली सूचनाओं के आधार पर टीमें गठित कर छापेमारी के लिए रवाना कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार दो से तीन जिलों में डीआरआई की टीमें कार्रवाई के लिए निकली हुई हैं। सोना तस्करी का बड़ा नेटवर्क है, जिनकी कई अहम कड़ियां खुफिया निदेशालय के हाथ लगी हैं।