
लखनऊ के चिनहट इलाके में रहने वाली एक युवती को उसका ही पूर्व मंगेतर ब्लैकमेल कर रहा है। शादी तय होने के दौरान होनी वाली चैट और फोटो को एडिट कर फर्जी आईडी से वायरल कर रहा है।
युवती के विरोध पर मिलकर बात करने का दबाव बना रहा है। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
शादी तय होने के बाद फोन पर होने लगी थी बात
किशोरीलाल चौराहा निवासी युवती की बस्ती वाल्टरगंज निवासी अजय कुमार पुरी से 2021 में शादी तय हुई थी। गोदभराई के बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी। इस दौरान दोनों ने वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल पर बात करने के साथ ही वीडियो और फोटो भी भेजे।
पारिवारिक कारणों से शादी टूटी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पीड़िता के नाम से बनी फर्जी आईडी बंद करा दी है।
युवती का आरोप है कि पारिवारिक कारणों से शादी टूट गई। इसके बाद अजय ने गोदभराई के दौरान दिए गए सामान को वापस मांगा। जिसे देने के लिए हम लोग तैयार हो गए। उसके बाद अजय शादी का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर फोन कर धमकाने लगा। साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर एडिट फोटो और वीडियो पोस्ट कर ब्लैकमेल करने लगा।
डिप्रेशन में आकर सुसाइड तक की आ गई नौबत
युवती का कहना है कि आरोपी की हरकतों के चलते वह डिप्रेशन में आ गई। उसने रिश्तेदारों को भी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजना शुरू कर दिया। जिससे सुसाइड करने के ख्याल आने लगे। परिजनों के समझाने के बाद पुलिस से शिकायत की, उसके बाद भी वह नहीं सुधरा।
पुलिस के बुलाने पर भी नहीं पहुंचा थाने
युवती के मुताबिक घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को थाने पर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। चिनहट पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।