लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके भाई को कुछ दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। दबंगों ने असलहों के बट से सिर पर कई वार कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मयंक मिश्रा उर्फ हिमांशू सुशांत गोल्फ सिटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। मयंक ने पुलिस को बताया कि वो शनिवार की शाम को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अमित तिवारी के ऑफिस पहुंचे थे। वहां पैसे को लेकर मूलरूप से बस्ती के रहने वाले जयशंकर से बातचीत कर रहे थे।
बातचीत के दौरान वहां मौजूद दीपक मिश्रा उग्र हो गए। गाली-गलौज करने लगे। मारपीट पर आमदा हो गए। मयंक ने बताया कि दीपक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिया। सिर पर हमला कर लहुलुहान कर दिया। इसके बाद उसने अपने छोटे भाई कार्तिकेय मिश्रा को फोन मिलाकर बुलाया, दोनों ने मिलकर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान मयंक का सोने का लॉकेट भी गिर गया। वो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
मारपीट की घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मयंक की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं ।