बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार की रात फिर एक बार ड्रोन दिखा तो ग्रामीणों में खौफ का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात ड्रोन देख पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसलिए आए दिन हो रही चोरियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने चोरों से निपटने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीण अब खुद ही रात भर जागकर अपने-अपने गांवों में पहरा दे रहे हैं।
पुलिस है कि कुछ मानने को तैयार नहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि लोग पुलिस से शिकायत करते हैं तो पुलिस गांव के लोगों को ही गलत ठहरा देती है। चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। रात में एक दरोगा आए थे। जिन्होंने ड्रोन की बात फर्जी बताकर चले गए। हम लोग रातभर जागते हैं। गांव की रखवाली करते हैं। पुलिस है कि कुछ मानने को तैयार नहीं है।
थाना प्रभारी बोले-ड्रोन से कुछ नहीं होता
गांव के लोगों का यह भी आरोप है कि एक हफ्ते पहले नारायण पुर में ड्रोन और जहरीले स्प्रे के साथ आरोपी पकड़े गए थे। गांव के लोगों ने चोरों को पुलिस को सौंपा, लेकिन बंथरा थाना द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार की रात गोल्डन सिटी सोसायटी, रामचौरा, भटगांव, लातीफनगर, बंथरा बाजार इलाके में फिर एक बार ड्रोन की आवाजाही दिखी। गश्त कर रहे दरोगा साजिद शाह से जब स्थानीय लोगों ने कार्रवाई करने के लिए कहा तो वह यह कहकर निकल गए कि ड्रोन से कुछ नहीं होगा।
एक महीने पहले चोरों ने की थी हत्या
अब तक बेखौफ चोरों ने गांवों के कई घरों को अपना निशाना बना चुके हैं। नकदी के साथ गहने की चोरी कर चुके हैं। इतना ही नहीं एक महीने पहले नानमऊ गांव में रहने वाले मखोले गौतम की रात में हत्या भी कर दी गई थी। नारायनपुर गांव में चोरी की घटना अंजाम देने आए चोर को जब घर के अन्दर एक युवक ने दबोचा तो चोर फायरिंग करके दहशत फैला दिया।
गांव के लोगों को पुलिस पर नहीं रहा भरोसा
इन सभी घटनाओं के बाद से गांव के लोगों को पुलिस पर जरा सा भी भरोसा नहीं है। पुलिस की सुरक्षा की जगह वह खुद लाठी-डंडे और लाइसेंसी असलहे लेकर रतजगा करते हैं। बीती शनिवार रात कन्नी खेड़ा गांव में पहरा दे रहे लोगों को दो युवक दिखे थे। ग्रामीणों ने चोर समझकर उन्हें दौड़ा लिया। लेकिन वह युवक आम के बागों के रास्ते कुछ ही क्षण में आंखों से ओझल हो गए।