Breaking News

राजधानी लखनऊ बीकेटी के भाजपा विधायक का भी विरोध बच्चे की मौत की जानकारी मिलने पर बख्शी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।

लखनऊ के इटौंजा में 14 साल के बच्चे को डंपर ने रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस पर भी लोगों ने पथराव किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे विधायक को भी विरोध झेलना पड़ा।

लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हंगामा बढ़ने पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डंपर को भी कब्जे में ले लिया है। FIR दर्ज कर ली है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया।

घटना इटौंजा थाना क्षेत्र के बगहा गांव की है। रविवार को घर के बाहर खेल रहे आकाश मौर्य (14) पुत्र राम कुमार मौर्य को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर का अगला पहिया बच्चे के नीचले हिस्से से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पहले देखिए ये तीन तस्वीरें

बच्चे की मौत पर रोते-बिलखते परिजन।
बच्चे की मौत पर रोते-बिलखते परिजन।
बच्चे का शव ले जाने से मना करने पर गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस पर पथराव कर दिया।
बच्चे का शव ले जाने से मना करने पर गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस पर पथराव कर दिया।
हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। डंपर का नंबर UP 32 PH 1744 है।
हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। डंपर का नंबर UP 32 PH 1744 है।

एंबुलेंस पर किया पथराव

हादसे की सूचना पर कुछ देर बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों ने बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने शव ले जाने से मना कर दिया। इससे लोग भड़क गए। उन्होंने विरोध किया तो ड्राइवर एंबुलेंस लेकर जाने लगा। नाराज लोगों ने पथराव कर दिया।

गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

सड़क किया जाम, कई थानों की फोर्स पहुंची

स्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझने की कोशिश की। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हंगामे को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अपनी ही गाड़ी से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अपनी ही गाड़ी से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

भाजपा विधायक का भी विरोध

बच्चे की मौत की जानकारी मिलने पर बख्शी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने विधायक का विरोध कर दिया। हंगामा बढ़ता देख विधायक मौके से चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों की शिकायत कई बार की गई। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। आज ये डंपर बच्चे की मौत कारण बन गया। इसको रोका जाना चाहिए।

About admin

Check Also

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर अंतर्गत हसुलिया पुल के निकट ट्रैक्टर ट्राली से बाइक चालक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *