पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा
गोमतीनगर इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर चेकिंग अभियान चल रहा था। शुक्रवार-शनिवार की बीच रात करीब 1 बजे शहीद पथ रेलवे क्रासिंग पुल के पास आरोपियों के खड़े होने की सूचना मिली। मौके से पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान ग्वारी गांव थाना गोमतीनगर के रहने वाले पवन कुमार मौर्या उर्फ मोनू मौर्या पुत्र ओमप्रकाश, विकाश खंड- 5 गोमतीनगर के रहने वाले उत्तम यादव पुत्र पवन यादव, मोहम्मदपुर देवा रोड बाराबंकी के रहने वाले शैलेंद्र मौर्या पुत्र राजकमल मौर्या और राय इन्क्लेव चिनहट के रहने वाले शिवम विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय शिवचंद्र के रूप में हुई।
ओला से करते रेकी फिर गायब कर देते बाइक
आरोपी पवन मौर्या ओला गाड़ी चलाता है। इसी गाड़ी से आरोपी बाइक चोरी करने के लिए निकलते थे। रेकी कर बाइक चिन्हित करते थे और मौका देखकर गाड़ी चुरा लेते थे। दूसरा आरोपी शिवम विश्वकर्मा मैकेनिक का काम करता है, जिसके चोरी की बाइक के पार्ट काटकर अलग-अलग करता था। जबकि शैलेन्द्र मौर्या चोरी की बाइक छिपाने का काम करता था। आरोपी मोनू और शैलेंद्र मौसेरे भाई है। आरोपी उत्तम भी बाइक चुराने का काम करता था। मोनू और शैलेंद्र पड़ोसी हैं।
दो लोग करते थे निगरानी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोनू वैगनार चलाकर ले जाता था। दो लोग निगरानी करते थे। एक व्यक्ति बाइक चोरी कर लेता था। इसके बाद सन्नाटा देखकर बाइक ठिकाने लगा देते। फिर कार में बैठकर निकल जाते। बाद में लेकर बाइक काट देते। ओला गाड़ी से चलने की वजह से लोग ज्यादा शक नहीं करते थे।