लखनऊ का श्री जय नारायण पीजी कॉलेज। साल 1917 में स्थापित इस कॉलेज का सफरनामा स्वर्णिम अतीत से शुरू होता है। इस कॉलेज की बगिया में हर रंग की झलक है। यही कारण है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद ये कॉलेज हमेशा से युवाओं की पसंद रहा है।
कैंपस@लखनऊ सीरीज के तीसरे एपिसोड में KKC के प्रिंसिपल प्रो.विनोद चंद्रा और प्रो.विजय राज से खास बातचीत
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.विनोद चंद्रा कहते हैं कि कॉलेज आज भी स्टूडेंट्स की पहली पसंद है। यहां बहुत जल्द हॉस्पिटैलिटी क्लब भी खुलने जा रहा है। कॉलेज के प्रोफेसर विजय राज कहते हैं कि स्टूडेंट रेफरल लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट भी लागू किया जा रहा है। ये पहल करने वाला लखनऊ का पहला कॉलेज होगा। वहीं, स्टूडेंट्स भी इस पहल को लेकर उत्साहित हैं।