बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया, बीते शनिवार रात के वक्त गांव के ही रिंकू पाल ने उसके पति से शराब की दावत मांगी। पति ने रिंकू को घर पर बुला लिया। दोनों ने घर में बैठाकर शराब पी। काफी देर तक दोनों शराब पीते रहे। उसके बाद उसका पति नशे में हो गया, तब रिंकू पाल ने पति से और शराब पिलाने के लिए बोला।
विरोध करने पर दिया पैसों का लालच
पति शराब लेने के लिए घर से बाहर चला गया। महिला को घर पर अकेला पाकर रिंकू पाल ने उसका हाथ पकड़ा और अश्लील हरकतें करने लगा। इसके बाद उस पर शरीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी रिंकू उसे लालच देते हुए पति को गांव में कुछ जमीन और उसे दो लाख रुपए देने की बात कही।
इसके बाद आरोपी की हरकत देख उसने शोर मचाया। फिर घर से भागकर अपनी आबरू बचाई। पीड़िता ने पति और उसके दोस्त की हरकतों की शिकायत अपने ससुर से की। अगले दिन पीड़िता ससुर के साथ थाने पहुंची और आरोपी की गंदी हरकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बिजनौर एसएचओ अरविंद कुमार राणा ने बताया पीड़िता का पति और उसका दोस्त मजदूरी करते हैं। दोनों ने पहले साथ में शराब पी। इसके बाद रिंकू ने रेप का प्रयास किया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया है।