लखनऊ में एक किशोरी की मां ने नाबालिग बेटी का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। उसने एसीपी कृष्णानगर को शिकायती पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एसीपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि बीती 18 सितम्बर को उसकी नाबालिग 14 वर्षीय बेटी मंदिर गई थी।
मंदिर से बाहर आते ही एक युवक बेटी का पीछा करने लगा। पीछे बाईक से आए दो लड़कों बेटी को तमाचा मार दिया। बेटी गिर गई। इसी दौरान एक महिला कार से आई और तीनों युवकों ने बेटी को कार में जबरन बैठा दिया। इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर अज्ञात स्थान पर ले गए। रात भर बेटी के साथ बलात्कार किया गया।
इंस्पेक्टर ने अपने हिसाब से लिखाई तहरीर
बेटी होश में आई तो दर्द से कराह रही थी। सुबह महिला ने कार में बैठा कर अमौसी एयरपोर्ट रनवे के पास टेम्पो में बैठा कर भाग गई। बेटी टैम्पो से उतरकर पास में बनी शान्ती नगर चौकी गई। चौकी इंचार्ज ने बेटी से अपने हिसाब से तहरीर लिखवा कर घर भेज दिया। जबकि वह अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में चौकी इंचार्ज को बताई थी।
चौकी इंचार्ज ने नौकरी लगवाने का दिया लालच
बेटी की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे लोकबंधु हास्पिटल में भर्ती कराया। वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हुई तो पूरी घटना बताई। चौकी इंचार्ज शांतीनगर ने बेटी को एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का भी लालच दिया। पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही रही है। यदि मेरी बेटी का मेडिकल कराया गया होता तो उसके साथ किए गए बलात्कार की पुष्टि हो जाती। थाना प्रभारी सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि युवती की तहरीर पर एक सप्ताह पहले थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।