मऊ/ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए निशुल्क आधुनिक जीवन रछक प्रणाली युक्त ( ए.एल.एस) एंबुलेंस सेवा प्रदान की है। इन ए.एल.एस एंबुलेंस सेवा का कुशल संचालन संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा० लिमिटेड द्वारा विगत 36 महीनों से अधिक समय से करती आ रही है।
सोमवार को सीएमओ कार्यालय मऊ में सीएमओ डॉक्टर नंद कुमार ने और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आर. एन सिंह ने रेफरल मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए ए.एल.एस एंबुलेंस सेवा मऊ के जिला प्रबंधक अंकित राय को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी प्रशंसा पत्र और मोमेंटो प्रदान किया। सीएमओ डॉक्टर नंद कुमार ने मेडकेयर 365 संस्था के मऊ जिला प्रबंधक अंकित राय को भविष्य मे अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुभकामनाएँ दी।