लखनऊ के गुडंबा इलाके में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने जा रहे पिता की शोहदों ने पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पिता का आरोप है कि शोहदे काफी समय से बेटी को परेशान कर रहे हैं। कई बार समझौता किया गया लेकिन वो अपनी आदत से बाज नहीं आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुडंबा इलाके की रहने वाली छात्रा को इलाके के अभिषेक विश्वकर्मा और आशू विश्वकर्मा परेशान करते थे। कई बार रास्ते में भी रोक लिया। छात्रा ने उनकी हरकतों को अनदेखा किया तो शोहदे घर तक पहुंच गए। इसके बाद छात्रा ने पिता से शोहदों की शिकायत की। तो आरोपियों ने समझौता कर लिया।
घर जाकर बात करने का बना रहे थे दबाव
पिता का आरोप है कि रविवार को अभिषेक व आशू विश्वकर्मा फिर से उसके घर पहुंचे और बेटी से जबरन बात करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। बेटी की शिकायत पर उन्होंने डायल -112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने थाने आने को कहा।
पिता थाने जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ स्कार्पियो सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया। जिसमें से अभिषेक, रामहेत, कुलदीप, मनीष, गोविन्द, जयकरन और गांव के अन्य लोगों ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।