Breaking News

राजधानी लखनऊ में युवती से बैड टच करने वाला गिरफ्तार:लुलु मॉल में काम करता है फुरकान; चलती बाइक से कमर पर मारा था हाथ

लखनऊ के शहीद पथ पर स्कूटी से जा रही युवती से बैड टच करने के आरोपी को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम फुरकान है और वह लुलु मॉल में कारपेंटर का काम करता है।

एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया, पुलिस नंबर से गाड़ी मालिक अमरीश वर्मा तक पहुंची। अमरीश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था। बाइक का एक्सीडेंट हो गया था। उसे मैकेनिक के पास बनने के लिए दिया था।

आरोपी फुरकान मैकेनिक का दोस्त था। वह गैराज से गाड़ी लेकर लुलु मॉल काम करने गया था। रात में लौटते समय उसने ऐसी हरकत की। फुरकान की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई थीं।

तस्वीर बैड टच के आरोपी फुरकान की है। पुलिस ने बुधवार को सीतापुर से गिरफ्तार किया है।
तस्वीर बैड टच के आरोपी फुरकान की है। पुलिस ने बुधवार को सीतापुर से गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

ऑफिस से घर जाते समय युवती से बैड टच किया

एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली युवती सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में प्राइवेट जॉब करती है। रविवार (29 सितंबर) को वह रात करीब 10.15 बजे ऑफिस से घर जा रही थी। शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास बाइक (यूपी 32 जीडी 4080) से एक युवक उसका पीछा करने लगा।

पुलिस ने आरोपी फुरकान के पास से बाइक भी बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी फुरकान के पास से बाइक भी बरामद की है।

पीछे से हाथ मारा और निकल गया

कुछ दूर जाकर युवक ने युवती को पीछे से कमर पर गलत तरीके से हाथ मारा और तेजी से निकल गया। इससे युवती की स्कूटी लड़खड़ा गई और वह घबरा गई। घटना का पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने वीडियो बना लिया।

युवती की शिकायत पर बिजनौर थाने में मामला दर्ज किया गया था। बाइक नंबर से शिनाख्त की गई। इसके बाद पुलिस गाड़ी मालिक अमरीश वर्मा तक पहुंची। अमरीश के बयान पर फुरकान को गिरफ्तार किया गया।

अब देखिए 29 सितंबर को हुई घटना की तस्वीरें

बाइक सवार युवक तेजी से पीछा करते हुए स्कूटी से जा रही लड़की के पास पहुंचा।
बाइक सवार युवक तेजी से पीछा करते हुए स्कूटी से जा रही लड़की के पास पहुंचा।
बाइक सवार युवक ने लड़की के करीब पहुंचकर उसकी कमर पर हाथ मारा।
बाइक सवार युवक ने लड़की के करीब पहुंचकर उसकी कमर पर हाथ मारा।
लड़की को बैड टच करने के बाद युवक वहां से फरार हो गया।
लड़की को बैड टच करने के बाद युवक वहां से फरार हो गया।

5 किलोमीटर तक पीछा करता रहा युवक युवती ने

 

को बताया, रविवार को ऑफिस में मीटिंग के बाद डिनर था। इस वजह से वह घर जाने के लिए लेट हो गई थी। लूलू मॉल के पास पहुंचने पर लगा कि कोई मुझे फॉलो कर रहा है। इसके बाद मैंने बीच-बीच में अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर ली। जिससे पीछा करने वाला आगे निकल जाए। लेकिन, मेरी स्कूटी धीरे होते ही वह युवक भी अपनी बाइक धीरे कर ले रहा था।

युवती ने बताया, मुझे बस यही लग रहा था कि किसी तरह शहीद पथ से नीचे उतर जाऊं या कोई भीड़-भाड़ वाली जगह मिल जाए। जहां पर मदद मिल सके। लेकिन, पीजीआई मोड़ के पास आर्यावर्त के सामने बाइक सवार कमर पर हाथ मारकर आगे निकल गया। इसी बीच पीछे से आ रहे लोगों ने वीडियो बना लिया। मैंने उनसे वीडियो ले लिया और 112 पर सूचना दी।

एक दिन में चार थानों के चक्कर लगाए

युवती ने बताया, 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस की कॉल आई। उन्होंने बोला कि आशियाना थाने में शिकायत कर दीजिए। रात को करीब 11.30 बजे वहां पहुंची, तो पीजीआई थाने जाने को बोलने लगे। इस पर मैं अपने घर चली गई।

अगले दिन सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर भेज दिया। मैंने कहा कि कृष्णानगर थाने में केस दर्ज करवा दीजिए, जिससे आने-जाने में मुझे दिक्कत न हो। लेकिन पुलिस ने सीमा विवाद में उलझा कर तेलीबाग चौकी भेज दिया। जब मैंने नाराजगी जाहिर की, तो बिजनौर थाने में केस दर्ज हुआ।

About admin

Check Also

दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में

प्रयागराज जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से दी जा रही धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *