आमजन को बेहतर व त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार ने निशल्कु एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस एम्बुलेंस सुविधा दी है। एएलएस सभी इमर्जेन्सी चिकित्सा उपकरणों व दवाओं से लैस है, जो कि उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है।
शुक्रवार 04/10/24 को
आकाश वर्मा पुत्र श्री गोविंद राम निवासी ग्राम भुडहा थाना नीमगांव, जिला लखीमपुर, अपने भाई आकाश वर्मा,26 वर्ष, भाभी रूबी वर्मा, 24 वर्ष, उनके जुड़वा बच्चे अपूर्व और पूर्वी,4 वर्ष के साथ सीतापुर से अपनी कार से घर आ रहे थे, दोपहर लगभग 1:30 बजे हरगांव में काली माता मंदिर के पास अचानक सामने भैंस आ गई जिसको बचाने के चक्कर में कार चालक आकाश से कार अनियंत्रित हो कर पलट गई।
राहगीरों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लखीमपुर मे भर्ती करवाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गाड़ी में सवार सोनम वर्मा और आदर्श वर्मा की हालत की गंभीरता देखते हुए लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया और परिजनों को निशुल्क एडवांस लाइफ सप्पोर्ट एम्बुलेंस (ए.एल.एस) को काल करने को कहा I केस पंजीकृत होते ही एएलएस संख्या यूपी 32 ईजी 6297, और यूपी,32 बीजी 8214 शीघ्र ही आ गई।
रास्ते मे मरीज को एएलएस के ईएमटी तौहीद खान और पंकज गुप्ता ने अपनी कुशलता और सूझबूझ से रास्ते मे मरीज को प्राथमिक उपचार के साथ मल्टी पैरा मॉनिटर की सुविधा देते हुए और चालक दुर्गेश और राजपाल की तत्परता से सही समय से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती करवा दिया जिससे मरीजों का सही समय पर ईलाज होने के कारण जान बच गई।
इस पहल के लिए मरीज के परिजनों ने प्रदेश की योगी सरकार को निशुल्क एडवांस लाइफ सप्पोर्ट सुविधा के लिए धन्यवाद किया और एम्बुलेंस संचालन संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा ० लिमिटेड के एम्बुलेंन्स स्टाफ की सरहाना की।