Breaking News

राजधानी बड़ी खबर लखनऊ में रेप के बाद प्रेमी ने की थी हत्या:सिर पर गंभीर चोट से हुई मौत, परिजनों ने की गिरफ्तारी की मांग

अर्धनग्न हालात में मिला था महिला का शव। - Dainik Bhaskar
अर्धनग्न हालात में मिला था महिला का शव।

लखनऊ के मानकनगर स्थित स्लीपर ग्राउंड रेलवे कालोनी के सर्वेंट क्वार्टर में लापता महिला की हत्या रेप के बाद हुई थी। हत्यारों ने उसके सिर पर वजनदार वस्तु मारकर मौत के घाट उतारा था। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट, महिला डॉक्टर के पैनल ने वीडियो ग्राफी में शव का पोस्टमार्टम के दौरान स्लाइड भी बनाई। जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद ही रेप और गैंग रेप की पुष्टि हो सकेगी।

इलाके की एक महिला पर भी आरोप, गिरफ्तारी की मांग

पारा से लापता महिला के परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को घर के सामने रखकर आरोपी ई-रिक्शा चालक रामू की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने हत्या में रामू के साथ ही इलाके की एक महिला समेत आठ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

इनका कहना है कि रामू ने अपनी दूसरी महिला मित्र के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस लिए सबकी गिरफ्तारी के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। पारा इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि महिला की बेटी की तहरीर पर रायबरेली निवासी रामू और सात-आठ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह घटनास्थल है, जहां पर महिला का शव मिला था।
यह घटनास्थल है, जहां पर महिला का शव मिला था।

नशे में रेप कर मार डाला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामू ने राशन दिलाने के बहाने महिला को बुलाया था। उसके बाद अपने साथ अपने घर ले गया। जहां नशेबाजी के दौरान संबंध बनाए। इसी दौरान उसके साथियों ने रेप किया। जिसके विरोध में उसकी हत्या कर दी। कॉल डिटेल से भी पता चला है कि मृतका घर से रामू से फोन पर बात करने के बाद ही घर से निकली थी और बेटी से राशन लेने की बात कही थी। जबकि राशन की दुकान बंद थी।

मौके पर जांच के लिए पहुंची थी फॉरेंसिक टीम।
मौके पर जांच के लिए पहुंची थी फॉरेंसिक टीम।

घटनास्थल पर मिली थी शराब की बोतल

जहां पर महिला का शव पड़ा था वहां आसपास नॉनवेज और देशी शराब के दो क्वार्टर की शीशी और दो गिलास पड़े मिले थे। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से जगह-जगह से सैम्पल एवं कपड़े कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था।

About admin

Check Also

दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में

प्रयागराज जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से दी जा रही धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *