Breaking News

हाथी के हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल जिला अस्पताल कियागया रिफर।

 

मिहींपुरवा बहराइच
बहराइच जिले में भेड़िए व तेंदुए के हमले बाद हाथी के हमले में एक युवक हुआ घायल। जिला अस्पताल किया गया रिफर।

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर निवासी मुबारक पुत्र लाल मोहम्मद उमर 29 वर्ष शुक्रवार सुबह 8:00 बजे भवानीपुर से कतर्निया घाट साइकिल से जा रहा था।

 

तभी बिछिया से कतरनिया जाने वाले मार्ग लाफिंग ट्री के पास जैसे पहुंचा तभी हाथी ने युवक पर हमला कर युवक को दूर फेंक दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे एक नाविक ने इसकी सूचना परिजनों व वन विभाग को दी सूचना पाकर वन कर्मी व परिजन घायल युवक को बिछिया निजी चिकित्सक के यहां लेकर आए।

उपचार के बाद घायल युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर एंबुलेंस से लेकर आये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

About admin

Check Also

दबंग भूमाफियोके नाम से दी जा रही धमकी परिवार दहशत में

प्रयागराज जेल में बंद भू माफिया मुजफ्फर चकरी के नाम से दी जा रही धमकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *