लखनऊ का आलमबाग इलाके में युवती से फर्जी निकाह करने का मामला सामने आया है। आरोपी झूठा निकाह करके पिछले चार साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। पीड़िता जब आरोपी के परिवार से मिलकर मदद मांगी तो उन्होंने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता ने आलमबाग थाने में मामला दर्ज कराया है। बता दें ऋषि नगर की रहने वाली युवती टेलीकॉलिंग कंपनी में काम करती है। वहीं पर उसकी मुलाकात सूर्य नगर लखनऊ के रहने वाले जमशेद खान पुत्र सर्फिद्दीन खान से हुई। जमशेद ने बातचीत शुरू कर दोस्ती बढ़ा ली। इसके बाद उसको अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। लंबा समय साथ रहने के बाद उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उससे निकाह कर लिया। जब युवती ने परिजनों को बताने के लिए कहा तो मना कर दिया। युवती का आरोप है जमशेद ने उसके साथ फर्जी निकाह किया है। पिछले 4 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। जब पीड़िता उसके परिवार वालों के पास गई तो परिवार ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि जमशेद 19 सितंबर को अपने साथ उठा ले गया। एक सुनसान जंगल में ले जाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह युवती वहां से बचकर भाग निकली। पीड़िता का कहना है जमशेद ड्रग्स एंड फूड में नौकरी करता है। उसके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं। भाई आर्मी में जिसकी वह धमकी देता है। बोलता है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।