लखनऊ के चिनहट इलाके में जागरण से लौट रही युवती से गांव के युवक ने रेप किया। युवती का आरोप है कि शुक्रवार को उसके गांव में जागरण हो रहा था। जहां से वो देर रात अकेले लौट रही थी। तभी गांव के एक युवक ने उसको अकेला देखकर पकड़ लिया और जबरदस्ती की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चिनहट इलाके की रहने वाली युवती ने बताया कि वो शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 3 बजे जागरण से लौट रही थी। तभी तिकोनिया चिनहट का रहने वाला अनुज पुत्र सरोज रावत ने उसे रास्ते में अकेला पाकर रोक लिया। युवती अनदेखा करके आगे बढ़ी तो उसको हाथ पकड़ लिया।
शोर मचाने पर दी जान से मारने की धमकी
युवती को अपने घर में खींच ले गया। युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कर दिया। युवती के साथ जबरन संबंध बनाए। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। घटना की जानकारी परिवारवालों को दी।
तभी आरोपी अनुज की मां मंजू, बहन पूजा, चाचा सुनिल और मनोज घर आ धमके। गाली गलौज करते हुए पीड़िता से मारपीट करने लगे। तभी बीच बचाव करने पीड़िता के भाई आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
मामले में इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।