लखनऊ में आगामी त्योहारों और महिला सुरक्षा के मद्देनजर चौक पुलिस अलर्ट पर है। डीसीपी पश्चिम जोन ओमवीर सिंह, एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव और एसीपी राजकुमार सिंह के निर्देशन में थाना चौक क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के तहत इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पैदल गस्त किया और मनचलों पर नजर रखी गई। इसके अलावा अनावश्यक भीड़ लगाने और ओवर स्पीड वाहन भगाने वालों को फटकार लगाई गई है।
सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान काटे गए हैं और अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को भी पुलिस ने हिदायत दी। थाना चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में लगातार पैदल गस्त किया गया। रुमी गेट चौकी प्रभारी कुलदीप कुशवाहा ने अपने भारी पुलिस बल के साथ चौक क्षेत्र में पैदल गस्त किया।