
लखनऊ में एक शोहदे ने छात्रा के फोन पर बात न करने और बताए स्थान पर न मिलने पर घर में घुसकर धमकी दी। घर में मौजूद मां के विरोध पर जान से मारने की धमकी दी।
पिता का कहना है कि आरोपी बेटी को स्कूल आते जाते परेशान करने के साथ फोन पर धमकाता है। विकासनगर पुलिस पीड़िता के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल चैट और फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी
अलीगंज सेक्टर एन निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी को प्रियांशु पाल नाम का लडका स्कूल और कोचिंग के आते जाते परेशान करता है। बेटी के विरोध पर अश्लीलता करता और मिलने का दबाव बनाता।
यही नहीं किसी तरह उसका नंबर हासिल कर फोन करके धमकी दी। प्रियांशू ने फोन कहा कि तुम्हारी सोशल मीडिया की आईडी के साथ कई फोटो और चैट मेरे पास है। जिन्हें वायरल करके तुमको बदनाम कर दूंगा।
दिनदहाड़े घर में घुसकर की अभद्रता
पिता का कहना है कि मंगलवार दोपहर 1.30 बजे के करीब घर में घुस आया। जहां बेटी के साथ अभद्रता की। पत्नी और बेटी के विरोध करने पर धमकी दी, यदि तुमने मेरी बात नहीं मानी तो घर से बाहर निकलना दूभर कर दूंगा।
जीना मुश्किल हो जाएगा। पत्नी और बेटी के घटना की जानकारी देने पर विकास नगर थाने में शिकायत की। विकास नगर थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह के मुताबिक पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।