लखनऊ में एक सिरफिरा आशिक युवती से ब्रेकअप होने के बाद भी परेशान कर रहा है। फोन न उठाने और मैसेज का जवाब न देने पर घर से निकलते ही पीछा करने लगता है। पीड़िता के विरोध करने पर हाथापाई शुरू कर देता है।
इससे परेशान पीड़िता ने बीच रास्ते में भाई को पीटने का आरोप लगाते हुए मदेयगंथ थाने में FIR दर्ज कराई है। मदेयगंज थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।
भाई को बाजार जाते वक्त रोका, जान से मारने की दी धमकी
मदेयगंज के कामता प्रसाद कालोनी निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह राज नाम के लड़के से प्रेम करती थी। हालांकि उसके शक करने की वजह से दोनों अक्सर लड़ाई होने लगी। इसके बाद हम दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद भी वह मिलने का दबाव बनाता रहा।
आते-जाते रास्ते में रोकता और विरोध पर हाथापाई करने लगाता है। दो दिन पहले रास्ते मे रोककर गालियां देने लगा। साथ ही कहा कि तुम्हें जीने लायक नही छोडूंगा। मौके पर जब मेरा भाई पहुंचा तो उसको बुरी तरह से पीट दिया। चीख-पुकार सुनकर भीड़ के एकत्र होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
मदेयगंज पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध है। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।