लखनऊ के चिनहट इलाके चोरों ने बंद मकान के दरवाजों की कुंडी काटकर लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली। साथ ही घर में रखे कीमती सामान भी चुरा ले गए। घटना के वक्त परिवार अपने गांव गया था। सोमवार रात को लौटने पर घटना की जानकारी हुई। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।
जानकारी के मुताबिक चिनहट के शाहपुर निवासी कार चालक पवन नाथ द्विवेदी के घर 9 से 11 नवंबर के बीच चोरी हो गई। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ बारबंकी रामसनेही घाट स्थित भिठरिया गांव गए थे। जहां भागवत कथा हो रही है।
बेटे प्रशांत ने बताया कि वह 9 नवंबर की शाम को पिता पवन, मां रीता और छोटे भाई हर्ष के साथ गांव गए थे। 11 नवंबर की रात को लौटने पर मेन गेट पर ताला खोलकर अंदर देखा तो सभी दरवाजे खुले थे और सामान बिखरा था।
घर के दरवाजों की काटी थी कुंडी
चोरों ने ताला तोड़ने की जगह दरवाजों की कुंडी ही काट दी थी। चोर घर में रखे करीब 3.50 लाख रुपए कीमत के जेवर, 50 हजार नगद, टीवी समेत कीमती सामान चुरा ले गए। पुलिस कंट्रोल रूम को रात में ही सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल की।
चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने मंगलवार सुबह मौके पर जांच पड़ताल की। साथ ही आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।