जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा खतौली के गांव गालिबपुर निवासी पशुपालक आकाश कुमार ने वेटरनरी एम्बुलेंस यूनिट हेल्पलाइन 1962 पर कॉल की और जानकारी दी कि उसकी गाय लगभग 9 महीने की प्रेग्नेंट है और गाय रात से दर्द से परेशान है और उसकी डिलीवरी नहीं हो पा रही है जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत जानसठ ब्लॉक की मोबाइल वेटरनरी को दी गयी, केस पंजीकृत होते ही मोबाइल वेटरनरी एम्बुलेंस 20 मिनट के भीतर में आकाश के घर पहुंच गई।
पशु चिकित्सक आशीष कुमार ने अपने सहकर्मी धनवीर के साथ 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय की डिलीवरी कराई, इस सफल डिलीवरी मे डॉक्टर आशीष कुमार, पैरावेट धनवीर, ड्राइवर मोहित कुमार मौजूद रहे, वही पशु चिकित्सक आशीष कुमार ने केस की जानकारी देते हुए बताया कि गाय को टॉर्जन का केस था, इसमें बच्चेदानी पर लपेट आ जाता है पर परेशानी की कोई बात नही हमारी टीम द्वारा गाय की नॉर्मल डिलीवरी करा दी गयी।
इस पहल के लिए पशुपालक आकाश ने प्रदेश की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार को धन्यवाद करते हुए जिले मे 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट एम्बुलेंस का कुशल संचालन करने वाली संस्था ज़ेंनप्लस फ्लीट प्रा. लिमिटेड और उसके स्टाफ़ की प्रशंसा की.