लखनऊ में अकासा एयरलाइंस के 11 प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसकी शिकायत सोमवार को अकासा एयरलाइनंस के एक्जीक्यूटिव सिक्योरिटी अफसर ने दर्ज कराई। एक ट्विटर हैंडल से प्लेन उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बीटीसी गठित की थी। जिसकी जांच के बाद सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया गया।
सरोजनीनगर के त्रिपुरारीनगर के रहने वाले अचलेंद्र प्रताप सिंह अकासा एयरलाइंस में एग्जीक्यूटिव सिक्योरिटी ऑफिसर पद पर तैनात हैं। उनका आरोप है कि एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अकासा एयरलाइंस चलाती है।
दो आतंकवादी का नाम लेकर लिखा- 11 विमानों में बम है
अचलेंद्र ने बताया कि 1 अक्टूबर को एयरलाइंस को सोशल मीडिया एकाउंट X के TerrorLucasn Tulip और यूजर आईडी @LucasnTuli22718 से ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा था कि Hi Terrorists Lucas and Tulip placed bombs On 11 of Your planes. -Flight QP1451 (आतंकवादी ल्यूकस और ट्यूलिप ने आपके 11 विमानों में बम रखे हैं, जिन्हें उड़ा दिया जाएगा) इस ट्विट से हड़कंप मच गया।
जिसकी जानकारी अमौसी हवाई अड्डे के पीआरओ को दी। इसके बाद अकासा एयरलाइंस ने बम धमकी आकलन समिति (बीटीसी) गठित की। टीम ने जांच के रिपोर्ट सौंपी। जिसमें पता चला कि एयरलाइंस में कोई बम नहीं है। आरोपियों ने डराने के लिए अफवाह फैलाई है।
अचलेंद्र का कहना है कि यूजर की इस गलती से यात्रियों में असुरक्षा फैली और सिक्योरिटी एजेंसी का काम भी बढ़ गया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर का कहना है कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।