उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर पर होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के पास इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।
बताया जा रहा है कि डिस्पेंसरी के पास फॉल सीलिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान एक केबल में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि आग छोटे स्तर पर थी और समय रहते बुझा लिया गया, जिससे किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। विधान भवन में सुरक्षा बढ़ाने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की बात भी अधिकारियों ने कही है।
एफएसओ रामकुमार रावत ने बताया- दोपहर 14.11 बजे विधान भवन में आग लगने की सूचना मिली। टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। विधान भवन की फायर सुरक्षा इकाई ने आग पहले ही बुझा दिया था। किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होने से रोक लिया गया। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।