जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा खतौली के गांव चांद समन, निवासी पशुपालक कुलदीप कुमार, ने बुधवार को वेटरनरी एम्बुलेंस यूनिट हेल्पलाइन 1962 पर कॉल की और जानकारी दी कि उसकी भैस दो दिनों से कुछ खा पी नही रही है जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत खतौली ब्लॉक की मोबाइल वेटरनरी को दी गयी, केस पंजीकृत होते ही मोबाइल वेटरनरी एम्बुलेंस यू पी 32 ईजी 3582 20 मिनट के भीतर में कुलदीप के घर पहुंच गई।
पशु चिकित्सक आशीष कुमार ने अपने सहकर्मी धनवीर के साथ भैस की हालत की जाँच मे पाया कि वह बुखार होने के कारण खा पी नहीं रही है, पशु चिकित्सक ने भैस को इंजेक्शन लगाये 15- 20 मिनट मे ही भैस की हालत मे सुधार दिखने लगा और वह जुगाल करने लगी, इस सफल उपचार के दौरान पशु चिकित्सक आशीष कुमार, पैरावेट धनवीर, ड्राइवर मोहित कुमार मौजूद रहे, वही पशु चिकित्सक आशीष कुमार ने केस की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से भैस तेज बुखार से ग्रषित थी इसलिए उसने खाना पीना बंद कर दिया था जिससे वह सुस्थ हो गयी थी।
इस पहल के लिए पशुपालक कुलदीप ने प्रदेश की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार को धन्यवाद करते हुए जिले मे 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट एम्बुलेंस का कुशल संचालन करने वाली संस्था ज़ेंनप्लस फ्लीट प्रा. लिमिटेड और उसके स्टाफ़ की प्रशंसा की.