अयोध्या में शुक्रवार सुबह 5 बजे भीषण हादसा हो गया। यहां कार और ट्रैवलर की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार लैब टेक्नीशियन और मेडिकल की छात्राओं की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त लैब टेक्नीशियन मोहम्मद हुसैन निवासी देवरिया, रचना निवासी कन्नौज और उपासना सिंह कन्नौज के तौर पर हुई हैं। रचना और उपासना मेडिकल स्टूडेंट्स थीं। हादसे में कार सवार दो छात्राओं और पिकअप सवार 13 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे।
हादसा कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर हुआ। यहां एक ट्रक चालक गाड़ी को मोड रहा था। तभी ट्रैवलर ट्रक से टकरा गया। पीछे से आ रही कार ट्रैवलर से टकरा गई। घायलों को रुदौली सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से दो गंभीर को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
घायल मेडिकल स्टूडेंट्स का चल रहा उपचार
हादसे में मरने वाले मोहम्मद हुसैन पुत्र अली रजा निवासी बड़ी मस्जिद देवरिया के रहने वाले थे। वह मेदांता हॉस्पिटल में लैब टैक्नीशियन थे। वहीं दोनों मेडिकल स्टूडेंट्स रचना पुत्री धर्मवीर निवासी मिरुअन मड़हा, कन्नौज, उपासना सिंह पुत्री राकेश भदौरिया निवासी लोहामढ़ शामिल हैं। उनके साथ उनकी साथी हमीरपुर निवासी स्नेहा और नीतू भी थीं। ये दोनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। दोनों का उपचार चल रहा है।
अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे
रुदौली थाना प्रभारी ने बताया- कार सवा पांच लोग लखनऊ से अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। मेदांता लखनऊ के लैब टेक्नीशियन डॉ. मोहम्मद हुसैन की मौत हुई है, ये देवरिया के थाना कारखाना स्थित गांव सेमरी के रहने वाले थे। ये सभी घर वालों को बता कर निकले थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। बताया कि परिजनों से बात हो गई है। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। परिजन घर से लखनऊ आने के लिए निकल चुके हैं।
कार को काट कर निकाले गए शव
ट्रक से टकराने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरा खत्म हो गया। इस कारण से लोग उसमें फंस गए। कार लैब टेक्नीशियन मोहम्मद हुसैन चला रहे थे। शवों को काटकर बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया।
ट्रैवलर सवार ये लोग हुए घायल
सुनील जायसवाल, संदीप जयसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी जायसवाल, सुति जयसवाल, गरिमा जायसवाल, रीना जायसवाल, रणधीर सिंह, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, मीना देवी, पीहू।