जेट एयरवेज के मालिक ने 500 का फ्रॉड किया है। 20 करोड़ आप के खाते में आए है। इसके लिए 20 लाख का कमीशन लिया है। सुप्रीम कोर्ट में क्रैडिबिलिटी टेस्ट होगा। केस से नाम हटाने के लिए 25 लाख अकाउंट में दिखाने होंगे।’ यह कहकर साइबर ठग ने लखनऊ के एक व्यक्ति को झांसे में लिया। 1 लाख रुपए ठगने से पहले उसे 45 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा।
लखनऊ के आलमबाग निवासी पीड़ित सतनाम पेशे से एस्ट्रोलॉजर हैं। इन 45 दिनों में उनके साथ क्या हुआ? कैसे साइबर ठगों ने उनको झांसे में लिया? किस मानसिक और आर्थिक दबाव से गुजरे? दैनिक भास्कर ने उनसे बात की और साइबर ठगों के माडस अपरेंडी (ठगी के तरीके) को जाना।
मुझे अज्ञात नम्बर से काल आई
सतनाम ने बताया- मेरे पास 4 अक्टूबर को अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम विपिन कुमार चौबे बताया। बोला- आपके नाम से एक मोबाइल नंबर चल रहा है। जिसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हो रहा है। मुझे पता था कि फर्जी कॉल है। मैंने उसको उल्टा सीधा बोलकर फोन कट कर दिया।
सतनाम ने आगे बताया-फिर कॉल आया बोला- नरेश गोयल को जानते हो। मैंने मना कर दिया। बोला कि नरेश गोयल जेट एयरवेज के मालिक हैं। उन्होंने 500 का फ्रॉड किया है, जिसमें आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर और बैंक एकाउंट खुलवाए हैं। 20 करोड़ आपके खाते में आए हैं। नरेश गोयल ने पूछताछ में बताया है कि सतनाम भी इसका हिस्सेदार है। 20 लाख कमीशन लेकर बैंक अकाउंट दिया है।
सतनाम ने बताया कि आरोपी सुबह शाम वॉटसएप काल करते थे। ज्योतिष पर बात करते थे।
सतनाम ने बताया कि इसके बाद भी भरोसा नहीं करने पर बोला कि वैरिफिकेशन के स्काइप पर आना होगा। मना कर दिया कि आईडी नहीं है। तो ठग बोला कि हमारे सीनियर आईपीएस आकाश कुलहरि बात करेंगे। उनका नाम सुनकर बातों में आ गया।
सामने आकाश कुलहरि जैसा व्यक्ति बैठा
सतनाम ने बताया- स्काइप पर आईडी बनवाई। वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति आया। आकाश कुलहरि काफी चर्चित चेहरा हैं। उनको पहचानता था। सामने बैठा व्यक्ति आकाश कुलहरि नाम का बैच लगाए था। चेहरा भी वैसा ही लग रहा था।
सतनाम ने बताया- जिस तरह एक आईपीएस बात करता है। ठग वैसे ही बात कर रहा था। परिवार के बारे में पूछा तो बता दिया कि माता-पिता और दो कुत्ते हैं। बोला- ठीक है तुम ठीक व्यक्ति हो तुम्हें फंसाया जा रहा है। माता-पिता की सेवा करो कुछ नहीं होने देंगे।
सुप्रीम कोर्ट में प्रूव कर देंगे
सतनाम ने बताया-वीडियो कॉल पर बैठे व्यक्ति ने बोला कि ये नेशनल इशू से संबंधित मामला है। किसी से भी शेयर मत करना। बस वैरिफिकेशन कर तुम्हारा नाम केस से हट जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में क्रेडिबिलिटी देनी है। वहां प्रूफ करना होगा कि तुमको पैसे की जरूरत नहीं है। एक सक्षम व्यक्ति हो ऐसा गलत काम नहीं करोगे।
सतनाम ने बताया कि साइबर ठग ने बोला कि इसके लिए पूरा एकाउंट चेक होगा। 25 लाख तक अकाउंट में दिखाना होगा। मैंने मना कर दिया। फिर कहने लगे अकाउंट में कितना पैसा मंगा लोगे। उनके कहने पर दो लाख रुपए अकाउंट में शो कर दिया।
इसके बाद दो बार में सरकार वैरायिटी स्टोर्स में 50 हजार और दर्श कंस्ट्रक्शन में 50 हजार जमा कराए। बोला सुप्रीम कोर्ट के ऑडिट के बाद पैसा वापस आ जाएगा। 19 नंबवर को 35 हजार और मांगने लगे। तब संदेह हुआ तो पुलिस के पास गया।
अनिल कपूर का देखा भविष्य
सतनाम ने बताया कि वो अनिल कपूर का भविष्य देख चुके हैं। केजरीवाल के जेल जाने का भी पहले ही बता दिया था। इसके अलावा कपिल शर्मा शो की भविष्यवाणी कर चुके हैं।
स्काइप कॉल से IPS आकाश कुलहरि बताकर ठगी:लखनऊ के ज्योतिषाचार्य को 45 दिन डिजिटल अरेस्ट किया; ट्रांसफर कराए पैसे
लखनऊ के आलमबाग निवासी ज्योतिषाचार्य सतनाम सिंह रेखी को एक जालसाज ने 45 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। आरोपी ने खुद को IPS अफसर बताते हुए नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जोड़ने की धमकी दी। बैंक खातों में एक लाख रुपए ट्रांसफर कराए।