पत्रकार मदन पोरवाल
मिहींपुरवा बहराइच
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मिहींपुरवा कतरनिया मार्ग पर बोलेरो चालक नें बाइक चालक को मारी टक्कर,बाइक चालक की हुई मौत,
मोतीपुर थाना अंतर्गत मिहींपुरवा से कतरनिया जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे हसुलिया पुल के निकट मंझाव कॉलोनी निवासी धर्मराज पुत्र ननऊ अपनी मोटरसाइकिल से निजी कार्य निपटाकर वापस अपने घर मझांव कॉलोनी जा रहा था।
तभी तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो नंबर युपी 32 एन बी 8662 ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर द्वारा सूचना एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाकर भर्ती कराया ।
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार बोलेरो थाना खैरी घाट की बताई जा रही है। बोलेरो चालक बोलोरो को छोड़ मौके से फरार होगया है।