रिपोर्ट-मदन पोरवाल
मिहींपुरवा बहराइच-
मिहींपुरवा बहराइच -नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग गूढ चौराहे पेट्रोल पंप के पास खाली ट्रक में भिडी बस 11 लोग घायल एक की हुई मौत।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग गूढ पेट्रोल पंप के निकट पुलिया के पास सुबह लगभग 5:30 बजे लुधियाना से चलकर बढ़नी बॉर्डर जा रही प्राइवेट बस अचानक कोहरे के कारण खड़ी ट्रक में टकरा गई। जिससे बस में सवार लगभग 11 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया।
जहां पर डॉक्टरो ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है यह बस लुधियाना से चलकर बढ़नी बॉर्डर जा रही थी। इसमें लगभग 40 यात्री सवार थे, मृतक व्यक्ति की पहचान मन बहादुर पुत्र पंत बहादुर उम्र लगभग 50 वर्ष जमालपुर लुधियाना के रूप में हुई है।। यह व्यक्ति काफी दिनों से परिवार के साथ लुधियाना में रहकर काम करता था।