लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर दरोगा का शव मिला। पुलिस अज्ञात मानकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जब सिपाही पत्नी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ।
घटना बक्कास रेलवे स्टेशन के पास की है। परिजनों ने मृतक की पहचान पुलिस हेड क्वार्टर में तैनात दरोगा ध्यान सिंह यादव के रूप में की। ध्यान सिंह बुधवार को घर से सेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, फिर नहीं लौटे। दरोगा का पिछले दिनों ही जालौन ट्रांसफर हुआ था।
जानिए पूरा घटनाक्रम
वह अपनी सिपाही पत्नी के साथ सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किराए के मकान में रहता था। पुलिस का कहना है प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दरोगा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर भी मामले की जांच की जा रही है।
बुधवार शाम घर सेविंग कराने की बात कहकर निकले
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज में दरोगा ध्यान सिंह, सिपाही पत्नी के साथ किराए पर रहते थे। दोनों लोग पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात थे। 2018 में दोनों की लव मैरिज हुई थी। इनके कोई बच्चे नहीं हैं। गुरुवार को जालौन रवानगी थी। पत्नी से यह कहकर घर से निकले कि मैं सेविंग कराकर आता हूं।
इसके बाद वह अपने खुर्दही स्थित निर्माणाधीन मकान गए। जहां पर लेबर को पैसे दिए। लेबर का कहना है कि इस दौरान उनकी फोन पर किसी से बहस हो रही थी। इसके बाद वो वहां से चले गए। तब से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
फोन बंद होने पर परिजनों ने शुरू की खोज
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को परिजन दरोगा की तलाश में थाने पहुंचे। जहां दोपहर में मिले शव के विषय में उन्हें जानकारी दी गई। तब परिजनों ने शव की शिनाख्त ध्यान सिंह के रूप में की। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।