Breaking News

लखनऊ से कानपुर जाने वाली एलकेएम पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से मजदूर का पैर कट गया।

लखनऊ से कानपुर जाने वाली एलकेएम पैसेंजर ट्रेन के नीचे आने से मजदूर का पैर कट गया। चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरते समय पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस कर बुरी तरह घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 1 घंटे देरी से पहुंची एम्बुलेंस से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लखनऊ के बंथरा स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर घायल एक घंटे पड़ा रहा।

जीआरपी करती रही एम्बुलेंस का इंतजार

हादसा बंथरा क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर रेल खण्ड स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन पर हुआ। यहां एक अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना के बाद पहुंची GRP पुलिस काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार करती रही। वहीं घायल प्लेटफार्म पर पड़ा तड़पता रहा।

मजदूरी कर घर लौट रहा था व्यक्ति

बंथरा के सहिजनपुर गांव निवासी रामबाबू गौतम (50) चारबाग में मजदूरी करता है। वह लखनऊ से कानपुर जाने वाली एलकेएम पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। तभी देर शाम करीब 7 बजे बंथरा स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन के नीचे आ गया।

जिससे उसका दाहिना पैर कट गया और बाएं पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद आनन फानन में जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद हरौनी रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने एंबुलेंस 108 पर सूचना दी। करीब घंटे भर बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

About admin

Check Also

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

  पुलिस ने आरोपी लियाकत को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। लखनऊ के कृष्णानगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *