लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में चाट दुकानदार राजेश गौतम (51) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब राजेश गौतम अपनी दुकान पर मौजूद थे।
अचानक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके सीने पर गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल राजेश को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि चाट की दुकान लगाने को लेकर राजेश कुमार का मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से विवाद था। इसके चलते उनको गोली मारी गई है।
मृतक राजेश ठाकुरगंज के शेखपुर हबीबपुर निवासी थे और उनके परिवार में एक बेटा अंकुर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के कुछ देर पहले दुकान पर किसी नेपाली युवक से बहस हुई थी, जिसके बाद गोली चली। फिलहाल पुलिस इस घटना की वजह जानने और हमलावरों को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है।
परिजन बोले-मालूम नहीं क्यों मारी गोली
मृतक के भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि गोली किसने और क्यों मारी। इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। चाचा काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। इलाके में काफी लोकप्रिय भी हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना ने पुलिस की कार्यशैली और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि बहस के बाद मामला सीधे गोलीबारी तक पहुंच गया? क्या पुलिस स्थानीय विवादों को पहले से ट्रैक करने में नाकाम है?
दुकान लगाने के विवाद में मारी गोली
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से विवाद की बात सामने आई है। तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।