Breaking News

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया गया रेफर।

मिहींपुरवा बहराइच –
मिनी बस और बाइक की टक्कर में एक हुई मौत एक की हालत गंभीर।

थाना मोतीपुर अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग पर मंगलवार शाम लगभग 6:15 बजे खपरा वन चौकी के निकट मिनी बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर जिला अस्पताल किया गया रिफर।

उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया मैं गौशाला निरीक्षण के लिए जा रहे था, तभी खपरा वन चौकी के पास मिनीबस, मोटरसाइकिल भिडी अवस्था में खड़ी थी। इसी दौरान दो लोग अचेतअवस्था में दिखाई दिए। उप जिलाधिकारी ने इसकी सूचना मोतीपुर पुलिस को देते हुए तत्काल एंबुलेंस से एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाकर भर्ती कराया। जबकि एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है। मृतक की पहचान रिंकू यादव पुत्र कमल यादव उम्र लगभग 20 वर्ष वहीं घायल व्यक्ति की पहचान अरबाज पुत्र अछन उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी थाना मोतीपुर नगर पंचायत मिहींपुरवा वार्ड नंबर 2 के रूप में हुई है।

About admin

Check Also

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया।

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *